हॉटकैट (HotCat) एक जावास्क्रिप्ट आधारित उपकरण (गैजेट) है जिसका उपयोग करके पन्नों पर आसानी से श्रेणियाँ जोड़ी अथवा हटाई जा सकती हैं। यह मूलतः विकिमीडिया कॉमंस के लिए निर्मित उपकरण था जिसे अब बहुत सारे विकिमीडिया प्रकल्पों पर इस्तेमाल किया जाता है।

यदि आपको स्थानीय श्रेणीकरण व्यवस्था का पर्याप्त अनुभव नहीं है, जो कि विकिपीडिया इत्यादि से काफी अलग है,
यहाँ इसके प्रयोग से आपके द्वारा किये गए बदलाव अनजाने में भी विघटनकारी हो सकते हैं।